(पिथौरागढ़)21अप्रैल,2025.
ग्रीष्मकालीन सीजन में हिमनगरी मुनस्यारी पर्यटकों की आमद से गुलजार रहने वाली है। अभी भी क्षेत्र में काफी पर्यटक यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।
पर्यटकों ने केएमवीएन के पर्यटक आवास गृह में 90 प्रतिशत तक बुकिंग करा ली है। टीआरसी मैनेजर केदार दानू ने बताया कि पर्यटक यहां के मौसम के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पांडे ने बताया कि स्थानीय होटल, होम स्टे में 15 मई से 20 जून तक 40 प्रतिशत बुकिंग आई हैं। इसके अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति बेहतर होने पर पर्यटन कारोबार बढ़ेगा। वर्तमान में खलिया टॉप में प्रतिदिन 100 से 150 पर्यटक पहुंच रहे हैं। 15-20 पर्यटक वहां रात्रि विश्राम कर रहे हैं। चौकोड़ी भी पर्यटकों से गुलजार है। टीआरसी प्रबंधक दीप पंत ने बताया कि क्षेत्र में मौसम काफी सुहावना बना हुआ। सुबह के समय बर्फ से आच्छादित हिमालय की चोटियों का सौंदर्य देखते ही बन रहा है। सैलानी भी यहां के नैसर्गिक सौंदर्य से काफी खुश हैं।
मुनस्यारी में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल:
क्षेत्र में पर्यटकों के लिए कई दर्शनीय स्थल हैं। पर्यटक हिमालय को निहारने के साथ ही थामरी कुंड, मेसर कुंड, ईको पार्क, नंदा देवी मंदिर, दरकोट दुर्गा देवी मंदिर, सरस बाजार, ट्राइबल हेरिटेज म्यूजियम, बिर्थी फाॅल, हरकोट फॉल, मदकोट स्थित गर्म पानी स्रोत का आनंद उठा सकते हैं।(साभार एजेंसी)