(नई दिल्ली)14दिसंबर,2025.
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को हैदराबाद में विजन इंडिया एआई समिट को संबोधित किया। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाना है तो जनसांख्यिकीय लाभांश में आने वाली चुनौतियों पर विचार करना पड़ेगा। स्टार्टअप का इको सिस्टम तैयार करना पड़ेगा। नौजवानों को नौकरी और रोजगार कैसे मिले, इसके लिए कार्यक्रम और नीतियां बनानी पड़ेगी। गांव के लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कैसे जुड़े, तकनीक का लाभ उन तक कैसे पहुंचे, यह बड़ी चुनौती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि डाटा सेंटर के लिए इस तरह की नीति बनाएं, जिससे सबका साथ और सबका विकास एक साथ हो सके। डिजिटल डिवाइड को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़े पैमाने पर काम किया। सपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राओं को लाखों की संख्या में लैपटॉप बांटा गया था।
विजन इंडिया एआई समिट के सुपर सेशन के सवाल जवाब के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हम ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को एआई जोड़ने में सफल हो गए तो बड़ा बदलाव आएगा। भविष्य में एआई का ऐसा सिस्टम बनाना पड़ेगा, जिससे उसका अच्छा यूज हो। एआई के माध्यम से किसान को लाभ हो सकता है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी का तेजी से शहरीकरण हो रहा है। शहरों का अच्छा होना जरूरी है, तभी जीवनस्तर बेहतर होगा। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट और वेस्ट कलेक्शन में एआई का प्रयोग करने से सुधार होगा। देश में अभी एआई की शुरुआत है। इस पर उचित नियंत्रण के लिए नीति बनानी पड़ेगी। इस अवसर पर यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, सांसद राजीव राय और पूर्व मंत्री अभिषेक मंत्री भी शामिल रहे।(साभार एजेंसी)
