‘लाल कृष्ण आडवाणी’ होंगे ‘भारत रत्न’ से सम्मानित

National News

(नई दिल्ली)04 फरवरी,2024.

देश के वरिष्ठतम राजनेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की है। भारत के अधिकांश लोग भले ही, वे भारतीय जनता पार्टी में हों, अथवा विपक्ष में, इस समाचार से प्रसन्न हैं।

स्मरणीय है कि लालकृष्ण आडवाणी (जन्म: 8 नवम्बर 1927) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी नायक के रूप में विख्यात रहे हैं श्री आडवाणी। भारतीय जनता पार्टी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में उनका योगदान सर्वोपरि कहा जा सकता है। वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। जनवरी 2008 में राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन ने लोकसभा चुनावों को आडवाणी के नेतृत्व में लड़ने तथा जीत होने पर उन्हें प्रधानमन्त्री बनाने की घोषणा की गई थी।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *