XPoSAT का सफल प्रक्षेपण

National News

(श्रीहरिकोटा), 1 जनवरी 2024. भारत में साल 2024 की शुरुआत खगोल विज्ञान के सबसे बड़े रहस्यों में से एक, ब्लैक होल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उपग्रह भेज कर की है

सुबह 9:10 बजे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के इस पहले एक-रे पोलरीमीटर उपग्रह यानी एक्सपोसेट को रॉकेट पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) सी 58 के जरिए लॉन्च किया। यह महज 21 मिनट में अंतरिक्ष में 650 किमी ऊंचाई पर जाएगा। इस रॉकेट का यह 60 वां मिशन होगा। इस मिशन में XPoSat (एक्सपोसैट) के साथ-साथ 10 अन्य उपग्रह भी पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होंगे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *