मुख्यमंत्री धामी ने किया “योगा पार्क’, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

Uttarakhand News

(देहरादून‌ )13अगस्त,2025.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने एआई चैटबॉट ‘निगम सारथी’ लॉन्च किया और नगर निगम की हरित नीति का दस्तावेज जारी किया। मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत रूद्राक्ष का पौधा भी रोपा, जो इस वर्ष नगर निगम क्षेत्र में लगाए गए एक लाखवें पौधे के रूप में दर्ज हुआ। उन्होंने स्वच्छता सम्मान सेनानियों और कर निरीक्षकों को सम्मानित किया और नशा मुक्ति के लिए सामूहिक शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारपुरम का आधुनिक योगा पार्क राजधानी में स्वास्थ्य, खुशहाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले समय में स्वास्थ्य, फिटनेस और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसी वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश की पहली योग नीति लागू की गई है और गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में एक-एक स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन की स्थापना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देहरादून को आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए लगभग 1400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। नशा मुक्ति पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 में प्रारंभ हुए नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर हमें ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। पिछले 3 वर्षों में 4000 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और 203 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे को “ना” कहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सेनी ने उत्तरकाशी के धराली आपदा पीड़ितों के लिए एक माह का वेतन और सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, नगर आयुक्त नमामि बंसल, पार्षदगण और अधिकारी मौजूद रहे।

शिलान्यास के तहत गांधी पार्क का विकास एवं सौंदर्यकरण 164.33 लाख रुपये की लागत से और नगर निगम टाउन हॉल का जीर्णोद्वार एवं एफआरपी कार्य 232.50 लाख रुपये की लागत से किए जाएंगे।

लोकार्पण के अंतर्गत वार्ड 33 यमुना कॉलोनी में पार्क निर्माण 139.49 लाख रुपये, वार्ड 88 हरबाजवाला में मछली तालाब का रखरखाव, वनीकरण एवं वॉकिंग ट्रैक 170.32 लाख रुपये और वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास कार्य 437.07 लाख रुपये की लागत से पूरे किए गए।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *