श्रीनगर/ 1 जनवरी ,2024 युवाओं ने 2024 के स्वागत के लिए शाम होते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया,जो देर रात तक चलता रहा।
नव वर्ष की रौनक और जश्न सुबह भी जारी है।श्रीनगर के लाल चौक पर नए साल पर पहली बार भव्य जश्न मनाया गया। युवाओं ने 2024 के स्वागत के लिए शाम होते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया जो देर रात तक चलता रहा ।
नए साल के स्वागत के लिए कश्मीर के युवा ,लाल चौक पर इकट्ठा हुए और धूमधाम से 2024 का स्वागत किया। आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों का भी जमवाड़ा दिखाई दिया।
लोगों में लाल चौक पर 2024 का जश्न मनाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया ।