( चमोली )24अगस्त,2025.
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली के थराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई। मलबे में दबकर एक युवती और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं। कई मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गए। 50 से अधिक वाहन मलबे के साथ बह गए। आपदा-प्रभावित 90 परिवारों के 400 लोगों को राहत केंद्रों में भेजा है।
शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 1:00 बजे बादल फटने से बरसाती नाला टुंडी गधेरा उफान पर आ गया। पानी के साथ आए मलबे ने तहसील परिसर, सेपडन व कोटदीप बाजार और थराली के आसपास के इलाकों में कई घरों व दुकानों को चपेट में ले लिया। मलबे में दबने से सगवाड़ा गांव में 21 वर्षीय युवती और चेपड़ों में बुजुर्ग की मौत हो गई। एसडीएम पंकज भट्ट का आवास भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने किसी तरह जान बचाई।
थराली, चेपड़ों और राड़ीबगड़ के बाजार मलबे से भर गए हैं। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। थराली-सागवाड़ा और डुंगरी मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों समेत पुलिस-प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।(साभार एजेंसी)
