“यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025” का आयोजन

Uttarakhand News

(देहरादून)24अगस्त,2025.

क्षेत्रीय सिनेमा के हिसाब से देखा जाय तो नई दिल्ली के श्रीफोर्ट ऑडियोटोरियम में आयोजित यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड बेहद भव्य और दिव्य रहा।23 अगस्त,2025 को आयोजित हुए इस सिने अवार्ड्स में दर्शकों से खचाखच भरे इस कार्यक्रम ने जहाँ शुरूआती दौर को बेहद शालीनता के साथ देखा लेकिन अंतिम क्षण इतने उफान पर थे कि दर्शक जहाँ जगह मिलती वहीं खड़े होकर गढ़वाली गीतों ली प्रस्तुति के साथ खूब नाचते रहे।

सतरंगी रंगों में सजी व निखरी यह शाम यकीनन जहाँ ऑडियोटोरियम के बाहर झमाझम बारिश से नहाती रही, वहीं दूसरी ओर बिशाल मंच का संगीत निर्देशन कर रहे संगीत निर्देशक राकेश ‘राही’ ने मंच पर अपना सर्वस्व दिया, जिसमें दर्जन भर से अधिक गायकों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झुमा कर रख दिया।

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड-2025 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले थे लेकिन अचानक उत्तरकाशी जिले के धराली के बाद चमोली जिले में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा के चलते उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया।

जहाँ निर्णायक मंडल द्वारा घोषित नपे तुले अवार्ड्स की दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया, वहीं सबके बीच इस बात की भी चर्चा रही कि एक साथ विभिन्न वर्गों में घोषित किये गए पुरस्कारों में चार पुरस्कार ले जाने वाली फ़िल्म ‘जौना‘ किस-किस ने देखी। जिनमें से ज्यादात्तर कंधे उचकाकर फ़िल्म न देखने की बात करते दिखाई दे रहे थे, तो कई जौना फ़िल्म अब देखने को उत्सुक रहे।

बहरहाल यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड-2025 में इस बार मूलत: गढ़वाल के टिहरी जिले के निर्माता निर्देशक़ बाजी मार ले गए, वहीं दूसरी ओर निर्णायक मंडल ने गढ़-कुमाऊं के हर क्षेत्र से चिन्हित सुयोग्य कलाकारों को पुरस्कार की दौड़ में शामिल रखा। जनजातीय क्षेत्र पिथौरागढ़ के दारमा घाटी के लोकगायक गंभीर धार्मी को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं लोक संस्कृति की संवाहक देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र को इस बर्ष मायूस होना पड़ा।

उत्तराखंड की कला, संस्कृति और सिनेमा को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित “यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025” का दिल्ली के प्रतिष्ठित श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में शनिवार (23 अगस्त ) को भव्य आयोजन हुआ। यह उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत जगत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह है, जिसका आयोजन यंग उत्तराखंड संस्था ने 13वीं बार सफलतापूर्वक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों को सलामी और हाल ही में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। साथ ही, उत्तराखंड के दो दिग्गज कलाकार—स्व. घनानंद (घन्ना भाई) और लोकगायक जगदीश बकरोला—को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

करीब 2000 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति में सभागार गूंज उठा जब उत्तराखंड के सिनेमा और संगीत जगत के वर्ष 2024 में किये गए उत्कृष्ट कार्य करने विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स ट्रॉफी प्रदान की गई।

फिल्म कैटेगरी के विजेता:
सर्वश्रेष्ठ खलनायक – रमेश रावत (फिल्म कारा एक प्रथा
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता – विजय वशिष्ठ (फिल्म रिखुली)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री – मंजू बहुगुणा (फिल्म जौना)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहानी – जागृत किशोर गैरोला (फिल्म रिखुली)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – अर्जुन चंद्रा (फिल्म जौना)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – शिवानी भंडारी (फिल्म कारा एक प्रथा)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक – निशे नाथ (फिल्म जौना)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म – जौना (निर्माता: तितली फिल्म्स)
सर्वश्रेष्ठ छायाकार – गोविन्द नेगी (फिल्म रिखुली)

संगीत कैटेगरी के विजेता:

सर्वश्रेष्ठ गीतकार – नरेन्द्र सिंह नेगी (भाबर नि जौंला) सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक – नितेश बिष्ट (सुवा प्रतापा) सर्वश्रेष्ठ गीत छायांकन – करण चैसिर (मेरा सैंय्या) सर्वश्रेष्ठ गायक (पुरुष) – विवेक नौटियाल (उड़ जा चखुली) सर्वश्रेष्ठ गायिका (महिला) – ममता आर्य (धारतोली की हिमा) सर्वश्रेष्ठ गीत निर्देशक – अंजलि कैंतुरा (झुमकी-झुमकी) सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रोडक्शन हाउस – मशकबीन और चाँदनी एंटरप्राइज (संयुक्त रूप से)

विशेष सम्मान:
यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम सिने अवार्ड – श्रीमती मंजू बहुगुणा
गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड – गंभीर धार्मी

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में बृज मोहन शर्मा, विनोद रावत, जसपाल शर्मा, प्रेम शर्मा, व्योमेश जुगरान, डॉ सतीश कालेश्वरी , अनिल कार्की, सतेन्द्र पेनिद्रियाल, किशन महिपाल थे। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के लोक-कलाकारों ने गायन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभागार को तालियों से गूंजा दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड से जुड़े सामाजिक संगठनों और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं।

संस्था पिछले एक दशक से लगातार इस आयोजन को कर रही है। महासचिव अनूप डोबरियाल ने कहा “हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड का क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खड़ा हो। कलाकारों को उनका सही सम्मान और उचित परिश्रमिक मिले। यह आयोजन न केवल कलाकारों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करता है।”

विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होता है, लेकिन दर्शक पहले से सीट आरक्षित कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। यही कारण है कि प्रवासी उत्तराखंडी समाज और कला प्रेमियों में यह आयोजन बेहद लोकप्रिय है।
संस्था के महासचिव अनूप डोबरियाल ने आगे बताया कि इस आयोजन को संचालित करने वाले सभी सदस्य या तो निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं या स्वयं का व्यवसाय करते हैं और यह कार्यक्रम पूर्णतः निःस्वार्थ सामाजिक उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।

यह आयोजन न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को देश-दुनिया में पहुंचाने का माध्यम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रवासी समाज जब एकजुट होता है तो अपने क्षेत्रीय कला-संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।

यंग उत्तराखंड संस्था ने सभी विजेता कलाकारों, दर्शकों, ज्यूरी सदस्यों , अतिथियों और प्रायोजकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *