(चमोली ) 11अगस्त,2025.
मौसम विभाग की ओर से चमोली जिले में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी के कारण सभी ट्रैकिंग रूट पर 15 अगस्त तक रोक लगाई गई है। इस कारण सोमवार को विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद रखी गई। साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा भी बंद रखी गई जिसके चलते घांघरिया में बड़ी संख्या में यात्री और पर्यटक रुके हुए हैं।
मौसम विभाग की ओर से रविवार को चेतावनी जारी की गई थी जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन ट्रैकिंग रूटों को 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है। अब फूलों की घाटी जाने के लिए पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही सोमवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर भी रोक लगाई गई। हेमकुंड साहिब की यात्रा और फूलों की घाटी पर रोक लगने से घांघरिया में करीब 300 यात्री और पर्यटक रुके हुए हैं। वहीं ज्योतिर्मठ के एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि फूलों की घाटी को 15 अगस्त तक बंद रखा जाएगा।
हेमकुंड साहिब की यात्रा सोमवार को बंद रखी गई। अब उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद यात्रा को लेकर निर्णय लिया जाएगा। कहा कि यात्रा और ट्रैकिंग पर रोक से काफी संख्या में यात्री व पर्यटक गोविंदघाट व घांघरिया में रुके हुए हैं(साभार एजेंसी)