आयुर्वेद,योग और वेलनेस को मिलेगा नया आयाम:मुख्यमंत्री धामी

Uttarakhand News

(देहरादून,UP)11अगस्त,2025.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रत्येक जनपद में एक-एक मॉडल आयुष गांव विकसित किया जा रहा है, साथ ही 50 नए योग एवं वेलनेस केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।

सोमवार को ओल्ड राजपुर स्थित एक होटल में 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के प्रोसीडिंग विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि देवभूमि उत्तराखंड इस भव्य आयोजन का सफलतापूर्वक मेजबान बना। यह प्रोसीडिंग मात्र एक दस्तावेज नहीं, बल्कि ज्ञान, अनुभव और गहन विचार-विमर्श का सार है, जो आने वाले वर्षों में आयुर्वेद के अनुसंधान, नीति-निर्माण और जन स्वास्थ्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हमने न केवल भारत में, बल्कि विश्वभर में यह संदेश दिया कि आयुर्वेद द्वारा किस प्रकार उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही “सर्वे सन्तु निरामयाः” के सनातन संदेश को भी वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में सफलता मिली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड प्राचीनकाल से ही आयुर्वेद और औषधीय संपदा की प्रज्ञा भूमि रही है। राज्य के पर्वतीय अंचल में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों ने आयुर्वेद को आरोग्य के आधारभूत तत्व के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर आयुर्वेद को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा रही हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 300 से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र संचालित हो रहे हैं। ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 70 से अधिक विशेषज्ञ ऑनलाइन आयुष परामर्श दे रहे हैं। प्रत्येक जनपद में 50 बेड और 10 बेड वाले आयुष चिकित्सालयों की स्थापना की जा रही है। साथ ही, “उत्तराखंड आयुष नीति” लागू कर औषधि निर्माण, वेलनेस, शिक्षा, शोध और औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आगामी वर्षों में आयुष टेली-कंसल्टेशन और 50 नए योग-वेलनेस केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना हेतु आयुष मंत्रालय से अनुरोध किया गया है।

इस अवसर पर आयुष विभाग की कॉफी टेबल बुक और विज्ञान भारती के “विज्ञान विद्यार्थी मंथन” प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा आयुर्वेद को बढ़ावा देने में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व धराली आपदा में दिवंगत नागरिकों के प्रति मौन रखा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, आरएसएस प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र, सचिव दीपेंद्र चौधरी, निदेशक आयुष विजय जोगदंडे, प्रो. अनूप ठक्कर, श्री चन्द्रशेखर नय्यर, डॉ वी. के. अशोक, प्रो. के डी पुरोहित सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *