केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन की तैयारी समीक्षा बैठक‌ हुई

Uttarakhand News

(ऊधमसिंह नगर )17 जुलाई,2025.

आगामी 19 जुलाई 2025 को भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह के प्रस्तावित जनपद दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बहुउद्देशीय हॉल में नोडल और लाइजनिंग अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री पंतनगर एयरपोर्ट पर आगमन करेंगे, ऐसे में यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, वीआईपी मूवमेंट, जनसभा स्थल की तैयारियां, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा एवं विद्युत आपूर्ति जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः सभी नोडल अधिकारी समन्वित व समयबद्ध रूप से तैयारियां सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य स्टॉल और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। मुख्य अभियंता विद्युत को सुचारू विद्युत आपूर्ति व जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

डीएम भदौरिया ने लाइजनिंग अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करें और अतिथियों के साथ समन्वय बनाए रखें। सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने और इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों से आपसी तालमेल के साथ कार्य कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में प्रबंध निदेशक सिडकुल सौरभ गहरवार, उपाध्यक्ष प्राधिकरण जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डैम जीबी पंत विश्वविद्यालय बीएस चलाल, अधिशासी निदेशक यूआईआरडी एससी द्विवेदी, एमडी मंडी हेमंत वर्मा, गन्ना एवं चीनी आयुक्त टीएस मर्ताेलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, महाप्रबंधक सिडकुल पूरन सिंह राणा, सीएमओ डॉ के के अग्रवाल, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, रविन्द्र बिष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक आरडी मठपाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे, सीएस चौहान, रविन्द्र जुआठा, तुषार सैनी, अभय प्रताप सिंह, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, एआरटीओ विमल पांडे, पूजा नयाल, नवीन कुमार, मुख्य अभियंता विद्युत बीएस टोलिया, एसई विद्युत एससी त्रिपाठी, लोनिवि हरीश कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी, सभी ईओ नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *