(देहरादून )17जुलाई ,2025.
मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के जलाशयों में जमा सिल्ट (गाद) को हटाने के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिन जलाशयों में अत्यधिक सिल्ट जमा होने के कारण उनकी जल धारण क्षमता में उल्लेखनीय कमी आई है, वहां तत्काल प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते सिल्ट हटाने से जलाशयों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से भी बचा जा सकेगा।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रस्ताव तैयार करते समय फॉरेस्ट रिजर्व क्षेत्र से संबंधित सभी पर्यावरणीय मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, सिल्ट हटाने की प्रक्रिया को वैज्ञानिक तरीके से अंजाम देने के लिए राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की जैसे विशेषज्ञ संस्थानों से अध्ययन भी कराया जाए।
बैठक में सचिव श्री युगल किशोर पंत, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन श्री रंजन कुमार मिश्रा, सिंचाई विभाग के सुभाष चंद्र पांडेय, जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक श्री डी. के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।