जमरानी बांध को लगेंगे पंख,पर्यटन भी बढ़ेगा

Uttarakhand News

(नैनीताल )22फरवरी,2025.

वित्तमंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की ओर से पेश किए गए नमो बजट में राज्य में पर्यटन के साथ साथ जमरानी बांध परियोजना को भी खासा महत्व दिया गया है। जमरानी बांध के लिए 625 करोड़ का प्रावधान होने से इसके कार्यों को पंख लगने की उम्मीद है। इससे कुमाऊं मंडल में पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने के साथ साथ स्वरोजगार के नए अवसरों के भी बढ़ने की उम्मीद है।

बजट में मानस खंड योजना के लिए 25 करोड़ और चारधाम मार्ग सुधार के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इन दोनों योजनाओं का ताल्लुक कुमाऊं मंडल से है। मानस खंड माला मिशन योजना के तहत यहां जागेश्वर धाम, कैंची धाम और नैनीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण होना है।

चारधाम यात्रा मार्ग के सुधार का लाभ भी कुमाऊं को मिलेगा क्योंकि चार धाम यात्रा पर आने वाले कई श्रद्धालु कुमाऊं के धार्मिक पर्यटक स्थलों की यात्रा के लिए भी आते हैं। सरकार ने आदि कैलाश व ओम पर्वत दर्शन को और अधिक सुगम बनाने की भी बात कही है। इन दोनों यात्राओं का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम करता है।

बजट में पर्यटन विस्तार के लिए एक सौ करोड़ और नए पर्यटक स्थलों के विकास को दस करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मिशन एप्पल योजना के तहत 35 करोड़ का प्रावधान होने से नैनीताल जिले के फल पट्टी क्षेत्र को भी लाभ मिलना तय है।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *