उत्तराखंड में “यूसीसी” लागू करने की तैयारी शुरू

Uttarakhand News

(देहरादून)06जनवरी,2025.

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसके लिए जिलों से प्रशिक्षण कार्य की शुरुआत की जा रही है। साथ ही 20 जनवरी,2025 तक सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्य पूरा करने का लक्ष्य भी तय कर लिया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली ने जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और उप-जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द अपने जिलों में प्रशिक्षण के लिए स्थान तय करें। इन स्थानों पर पंजीयक और उप-पंजीयकों के लिए आवश्यक उपकरण, सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए सीएससी एसपीवी को प्रशिक्षण भागीदार बनाया गया है। यह संस्था यूसीसी की प्रक्रियाओं को समझने व इसे लागू करने का प्रशिक्षण देगी।

आईटीडीए ने बनाया विशेष एप्लिकेशन:
सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने यूसीसी लागू करने के लिए एक विशेष एप्लिकेशन विकसित किया है। आईटीडीए यह सुनिश्चित करेगी कि यह एप्लिकेशन सभी जगह सही तरीके से कार्य करे। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तीन सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अभियोजन विभाग सभी हितधारकों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए इन सहायता केंद्रों का संचालन करेगा(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *