(मसूरी,देहरादून)06जनवरी,2025.
मौसम साफ होते ही मसूरी में विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखने लगा है। विंटर लाइन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। यह माल रोड के विभिन्न स्थानों से दिखाई दी। जिससे माल रोड पर घूम रहे सैलानियों ने इस खूबसूरत लम्हे को अपने कैमरों में कैद भी किया।
बर्फबारी न होने से घटे सैलानी:
वहीं, शहर में बर्फबारी नहीं होने का असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है। होटलियर को उम्मीद थी कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंंचेंगे, लेकिन 70 फीसदी होटल ही पैक हो पाए(साभार एजेंसी)