संवरेगा टनकपुर का शारदा घाट

Uttarakhand News

(चंपावत)19अगस्त,2025.

टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर का शारदा घाट अब हरिद्वार और ऋषिकेश की तर्ज पर संवारा जाएगा। सीएम की घोषणा में शामिल शारदा घाट के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव अब शारदा कॉरिडोर के मास्टर प्लान का हिस्सा बन गया है। योजना धरातल पर उतरने के बाद यहां धार्मिक पर्यटन को नई उड़ान मिलने की उम्मीद है।

वर्ष 2013 की आपदा ने शारदा घाट को बुरी तरह प्रभावित किया था। इसके बाद कुछ सुधार कार्य जरूर हुए लेकिन घाट अपने पुराने स्वरूप में नहीं लौट पाया। वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री ने इसे नमामि गंगे योजना के तहत विकसित करने की घोषणा की थी। अब इसे कॉरिडोर मास्टर प्लान से जोड़ा जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण से टनकपुर धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर और मजबूत पहचान बनाएगा। हरिद्वार और ऋषिकेश की तरह यहां भी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होंगी।

शारदा घाट पर ये सुधार होंगे:

200 मीटर लंबा घाट, मंदिर और हरि पाठशाला, आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था, पांच चेंजिंग रूम, व्यू प्वाइंट, फैब्रिकेटेड 20 दुकानें, जल पुलिस की चौकी आदि।

सीएम घोषणा में शामिल शारदा घाट के विकास का प्रस्ताव अब शारदा कॉरिडोर के मास्टर प्लान में समाहित हो गया है। मास्टर प्लान में शारदा घाट के साथ ही क्षेत्र में कई विकास कार्य होंगे। इससे पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। – केदार सिंह बृजवाल, नोडल अधिकारी, सीएम कैंप कार्यालय, टनकपुर

घाट सौंदर्यीकरण की अनुमानित लागत करीब 37 करोड़ रुपये है। वर्तमान में कंसल्टेंट कंपनी डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। – आरके यादव, एसडीओ, सिंचाई विभाग (साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *