ऊंचाई पर पर्वतारोहियों को फिट रहने के लिए प्रशिक्षित करेगा एम्स

Uttarakhand News

(ऋषिकेश,देहरादून) 17अक्टूबर,2024.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के प्रशिक्षणार्थियों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशिक्षण देगा। इस संबंध में एम्स व निम के बीच अनुबंध हुआ है। एम्स का फिजियोलॉजी विभाग इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार करेगा।

पर्वतारोहण के दौरान अधिक ऊंचाई पर कई बार पर्वतारोहियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होती हैं। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त होने पर पर्वतारोही चोटिल होते हैं। ऐसी स्थिति में पर्वतारोही स्वयं कैसे अपना उपचार कर सकते हैं या हाई एल्टीट्यूट पर होने वाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं से पर्वतारोही कैसे अपने आप को बचा सकते हैं।

इसके लिए एम्स के फिजियोलॉजी विभाग की टीम नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे पर्वतारोहियों को एहतियातों, बचाव व औषधियों के बारे में जानकारी देगी। इसे प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा। बुधवार को एम्स व निम के अधिकारियों के बीच इस संबंध में अनुबंध हुआ है। निम का किसी चिकित्सा संस्थान के साथ यह पहला अनुबंध है, जो पर्वतारोहण के क्षेत्र में बहुत उपयोगी साबित होगा(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *