पुलिस अधीक्षक ने रेस्क्यू कार्य में नियुक्त कार्मिकों की हौसला अफजाई की

Uttarakhand News

रुद्रप्रयाग / दिनांक 31 जुलाई 2024 की रात्रि को श्री केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग अतिवृष्टि के चलते मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर गत दिवस फंसे यात्रियों को निकालने हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया गया था। आज भी पूरे दिन भर रेस्क्यू अभियान जारी रखा गया। हैलीकॉप्टर से किये जा रहे रेस्क्यू में बीच-बीच में खराब मौसम भी बाधक बना रहा। आज हैलीकॉप्टर से 602 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। वहीं मैनुअल तरीके से लगभग 1700 यात्रियों का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है। मैनुअल (पैदल) रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी है। सोनप्रयाग के पास किये जा रहे रेस्क्यू कार्य का पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जायजा लेते हुए रेस्क्यू कार्य में लगे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन, जिला पुलिस जवानो की हौसला अफजाई की गयी। आज दिन-भर मौसम की ऑंख मिचौली चलती रही व केदारघाटी में कोहरा (फौग) लगने के कारण हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आयीं। मैनुअल रेस्क्यू निरन्तर जारी है। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस के स्तर से हेल्पलाइन नम्बर 7579257572, 01364-233387 व आपातकालीन नम्बर 112 जारी किया गया है। विभिन्न यात्रा पड़ावों पर ठहरे यात्रियों हेतु प्रशासन के स्तर से पर्याप्त भोजन, पानी व आवासीय व्यवस्था की गयी है।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *