( नैनीताल ) 30जून,2025.
जिम कॉर्बेट पार्क से सटा रामनगर का जंगल एक अनूठा वन्यजीव संसार समेटे हुए है।यहां के घने जंगल, नदियां और वन्य जीवों की विविधता हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इन दिनों कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास से सटकर बहने वाली कोसी नदी के किनारे बेहद दुर्लभ और मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहे हैं, जो प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं।कोसी नदी के आसपास इन दिनों हाथियों और हिरनों के झुंड नियमित रूप से दिखाई दे रहा है।
खासकर सुबह और शाम के समय जब ये वन्यजीव नदी पार करते हैं, तो वो नजारा बेहद आकर्षक और रोमांचकारी होता है।इन खूबसूरत लम्हों को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया है।उनके द्वारा शूट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी अपने बच्चों के साथ मिलकर नदी पार कर रहे हैं। उनके बीच का आपसी समन्वय और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बेहद प्रेरणादायक है।
उत्तराखंड कार्बेट में दिखा वन्यजीवों का अद्भुत संगम:
विशेषज्ञ बताते हैं कि यह क्षेत्र एक सक्रिय वन्यजीव कॉरिडोर है।जहां हाथियों की आवाजाही आम है। वहीं, हिरनों के झुंड हर शाम खुले मैदान की ओर जाते हैं।जिससे वे खुद को शिकारी जानवरों से बचा सकें।यह उनके जीवन जीने की स्वाभाविक रणनीति का हिस्सा है। जिसे आम लोग शायद ही देख पाते हों, यह दृश्य पर्यटकों और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों के लिए बेहद रोमांचक है.,.
इन प्राकृतिक गतिविधियों को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक रामनगर और कॉर्बेट का रुख कर रहे हैं।साथ ही यह संदेश भी जाता है कि किस तरह मनुष्य और प्रकृति के बीच संतुलन बना रहना चाहिए। वन विभाग की ओर से भी क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। जिससे इन वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। किसी भी तरह के मानव हस्तक्षेप से इन्हें बचाया जा सके।(साभार एजेंसी)