चंपावत:पूंजीगत व्यय व मानीटरिंग बढ़ाने के निर्देश

Uttarakhand News

(चंपावत)03दिसंबर,2025.

मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन श्री आनन्द बर्द्धन ने आज जिला सभागार चम्पावत में जिले की प्रमुख विकास योजनाओं, जनपदीय नवाचारों, मुख्यमंत्री घोषणाओं, केंद्र एवं राज्य व्यय तथा जनपदीय श्रेष्ठ प्रथाओं की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने विभागवार कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव द्वारा गोल्ज्यू कॉरिडोर, कृषि महाविद्यालय, पैरामेडिकल कॉलेज, छमनिया स्पोर्ट्स कॉलेज, यूयूएसडीए पेयजल योजना, एनएच स्वाला सुधार योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इन सभी परियोजनाओं का संपूर्ण विवरण जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया।

बैठक से पूर्व मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए विभागीय स्टॉलों—एनआरएलएम, उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड, डेयरी, कृषि, मत्स्य, रेशम, बागवानी, उद्योग, अक्षय ऊर्जा आदि—का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉलों पर प्रदर्शित नवाचारों, उत्पादों एवं उपलब्धियों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को इन नवाचारों के और अधिक विस्तार और प्रोत्साहन के निर्देश दिए।

इसके उपरांत मुख्य सचिव श्री बर्द्धन ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिला सभागार में उन्होंने “आदर्श चम्पावत” का लोगो भी अनावरण किया।

समीक्षा प्रस्तुति के दौरान जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जिले में संचालित प्रमुख नवाचारों—ज्ञान केंद्र लाइब्रेरी, ज्ञान सेतु पुल, कम्प्यूटर ऑन व्हील, पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट आदि—की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने पंचेश्वर में एंग्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रतिवर्ष “वार्षिक एंगलर्स मीट” आयोजित करने के निर्देश दिए।

चम्पावत–लोहाघाट मास्टर प्लान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएँ—विशेषकर रेलवे विस्तार—को मास्टर प्लान में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। साथ ही उन्होंने अंडरग्राउंड विद्युतिकरण कार्यों की समीक्षा कर मेंटेनेंस हेतु एक सुव्यवस्थित दीर्घकालिक योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *