T20 World Cup 2026:रोहित शर्मा बने टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर

National News

(नई दिल्ली)27नवंबर,2025.

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए उन्हें खेल की वैश्विक संस्था ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने एक्स पर लिखा, ‘यह अनाउंस करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि रोहित शर्मा भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के टूर्नामेंट एंबेसडर हैं।’

दिग्गजों की उपस्थिति में जारी हुआ कार्यक्रम
अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित हो गया है। 20 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का कार्यक्रम दिग्गजों की उपस्थिति में जारी किया गया। इस कार्यक्रम में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, 2024 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मौजूदा भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष मिथुन मनहास, सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल रहे।

आठ स्थलों पर होंगे मैच:
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ स्थलों पर आयोजित होंगे। भारत में कुल पांच स्थानों पर मैच खेलें जाएंगे, जबकि श्रीलंका के तीन स्थलों पर इस वैश्विक टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, कोलंबो का आर प्रेमादासा और एस स्पोर्ट्स क्लब में मैच होंगे, जबकि कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम भी मैच की मेजबानी करेगा(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *