भारत ने जीता महिला कबड्डी विश्वकप

National News

(नई दिल्ली)25नवंबर,2025.

द्वितीय महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सोमवार को फाइनल मुकाबले में चाइनीज ताइपे को हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने द्वितीय महिला कबड्डी विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। सोमवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने चाइनीस ताइपे को 35–28 से पराजित कर लगातार दूसरे विश्व कप में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए रेडिंग और डिफेंस दोनों में शानदार तालमेल दिखाया। पहले हाफ में हल्की बढ़त बनाने के बाद टीम ने दूसरे हाफ में आक्रामक खेल के दम पर चाइनीस ताइपे को वापसी का मौका नहीं दिया। पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित, आक्रामक और संतुलित खेल दिखाने वाली भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में चाइनीज ताइपे से आमने-सामने हुई।

टीम का मार्गदर्शन मुख्य कोच तेजस्वी और सहायक कोच प्रियंका ने किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में हिमाचल प्रदेश की पांच खिलाड़ियों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा। भारतीय टीम की कप्तान रितु नेगी और उप कप्तान पुष्पा राणा हिमाचल से हैं। इनके अलावा चंपा ठाकुर, भावना ठाकुर और साक्षी शर्मा ने भी पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। कप्तान रितु नेगी ने मैच दर मैच रणनीति, संतुलन और नेतृत्त्व क्षमता का स्तर ऊंचा बनाए रखा, जबकि उपकप्तान पुष्पा राणा ने अपनी तेजतर्रार रेडिंग और शानदार डिफेंस से विरोधी टीमों को मुश्किल में डाला। हिमाचल की इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम की ताकत की कई गुना बढ़ाया है। पूरे टूनमिंट में भारतीय टीम ने हर मैच में अनुशासन, आक्रामकता और टीमवर्क का बेहतरीन संतुलन दिखाया।

रविवार को ईरान के खिलाफ सेमीफाइनल में शुरुआती मिनटों से ही भारतीय खिलाड़ी दबदबा बनाए रहीं। रेडिंग, डिफेंस और ऑलआउट की रणनीतियों ने विपक्षी टीम को उबरने का मौका नहीं दिया। भारतीय टीम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने टीम और प्रदेश की खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने उत्कृष्ट खेल से प्रदेश का मान बढ़ाया है। कहा कि कप्तान रितु नेगी और उपकप्तान पुष्पा राणा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अनुशासित, आक्रामक और संतुलित खेल का प्रदर्शन किया है। चाइनीज ताइपे के खिलाफ फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। टीम के खेल और नेतृत्व को देखकर देशभर के खेलप्रेमियों में विश्व कप जीत की लेकर उत्साह चरम पर है। भारतीय महिला टीम की फाइनल तक की यात्रा यह दर्शाती है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की कबड्डी अब और मजबूत, संगठित्त और आत्मविश्वासी होकर उभर रही है।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *