(ऊधमसिंह नगर)18नवंबर,2025
सांसद अजय भट्ट ने रूद्रपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिशा बैठकों की मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री करते हैं, इसलिए सभी अधिकारी योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध ढंग से पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठकों में शामिल हों और आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारें ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान ब्रिडकुल के परियोजना प्रबंधक की अनुपस्थिति पर सांसद ने नाराजगी जताई और मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
सांसद ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़कें खोदी गई हैं, उन्हें प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाए। उन्होंने गदरपुर ब्लॉक के बुक्सौरा क्षेत्र में लीकेज वाली पानी की टंकी को ठीक कराने के निर्देश भी दिए। नगर पंचायत कौशल्यापुरी की पेयजल योजना की डीपीआर बनाए जाने के निर्देश पर पेयजल निगम के अधिकारियों ने अवगत कराया कि डीपीआर अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत हो चुकी है। अन्य सात निकायों की डीपीआर भी दिसंबर तक भेज दी जाएगी।
ईएसआईसी अस्पताल की समीक्षा में सांसद ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पर चिंता जताते हुए निर्देश दिया कि जिन मरीजों का इलाज विशेषज्ञों के अभाव में नहीं हो पा रहा है, उन्हें अन्य अस्पतालों को रेफर किया जाए। साथ ही अस्पताल में आवश्यक स्टाफ व उपकरणों की जरूरत का प्रस्ताव शीघ्र भेजने को कहा।
रुद्रपुर में स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय के संचालन पर सांसद ने प्रगति पूछी। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए 15 कमरों की आवश्यकता है, जिसके लिए समाज कल्याण विभाग के पुराने छात्रावास का मरम्मत कार्य चल रहा है। वर्ष 2026-27 से विद्यालय में शिक्षण सत्र शुरू किया जाएगा।
सांसद ने रुद्रपुर बाईपास निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता की सराहना करते हुए एनएचएआई को बाजपुर, आईजीएल और गदरपुर क्षेत्रों में सर्विस लेन का चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए।
खेल विभाग की समीक्षा में सांसद ने कहा कि काशीपुर स्टेडियम का पुनर्निर्माण आवश्यक है। उन्होंने खेल इकाई के कैंप कार्यालय की स्थापना पर भी चर्चा की। साथ ही खिलाड़ियों को बॉक्सिंग, कराटे और ताइक्वांडो किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रेलवे को छत्तरपुर अंडरपास निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग को पुराने व क्षतिग्रस्त पोल बदलने तथा झूलते तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। भारतीय ऑयल-அडानी गैस पाइपलाइन के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। जिले की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने और मरम्मत कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए।
लेवड़ा नदी से बाजपुर क्षेत्र में जलभराव रोकने के उपायों पर चर्चा करते हुए अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्रथम फेज में 9 करोड़ और द्वितीय फेज में 12 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
उधमसिंह नगर में स्वीकृत फोरेंसिक विश्वविद्यालय भवन के लिए किच्छा में भूमि चिन्हित कर ली गई है।
गौशालाओं की समीक्षा में बताया गया कि जिले में छह गौशालाएं स्वीकृत हैं और डीपीआर शासन को भेज दी गई है। रुद्रपुर नगर निगम की गौशाला का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा और सितारगंज के ड्रेनेज प्लान की डीपीआर भी शासन को भेज दी गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 10998 के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है और आवासों का आवंटन जल्द किया जाएगा।
सांसद ने संजय वन सौंदर्यकरण, मनरेगा, एनआरएलएम, एनएचएम, पीएमजीएसवाई, पीएम आवास, कृषि योजनाएं, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि, मेडिकल कॉलेज, किच्छा एम्स, बस अड्डा, अमृत योजना, समग्र शिक्षा, पीएम पोषण सहित अनेक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, विभिन्न जनप्रतिनिधि, दिशा समिति सदस्य और जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।
