(नई दिल्ली)11नवंबर,2025.
भारत के निशानेबाज अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप (पिस्टल/राइफल) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। हरियाणा के 23 वर्षीय अनीश ने फाइनल में दो बार शूट-ऑफ में जीत दर्ज की। पहले उन्होंने तीसरे स्थान के लिए जर्मनी के इमैनुएल म्यूलर को हराया और फिर यूक्रेन के मैक्सिम होरोडीनेट्स को मात देकर रजत पदक अपने नाम किया। अनीश ने क्वालिफिकेशन में 585 अंक (291+294) के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। उन्होंने पहली बार विश्व चैंपियनशिप के पिस्टल वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में अनीश ने 28 अंक हासिल किए, जबकि फ्रांस के क्लेमेंट बेसागेट ने 31 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। बेसागेट ने क्वालीफिकेशन में भी 589 अंक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। फाइनल की शुरुआती तीन सीरीज के बाद अनीश 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे, जबकि चीन के नी झिक्सिन 17 अंकों के साथ पहले स्थान पर थे। उन्होंने एलिमिनेशन राउंड में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लगातार चार-चार अंक जुटाकर शीर्ष खिलाड़ियों की बराबरी बनाए रखी। तीसरे एलिमिनेशन राउंड में थोड़ी चूक के कारण वह पीछे रह गए और कुल 22 अंक पर पहुंचे, जबकि बेसागेट 25 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए। इसके बावजूद अनीश ने शानदार वापसी करते हुए शूट-ऑफ में जीत हासिल की और रजत पदक पक्का किया। भारत के अन्य निशानेबाजों में आदर्श सिंह ने 575 अंक (285+290) के साथ 22वां स्थान, जबकि समीर ने 571 अंक (286+285) के साथ 35वां स्थान हासिल किया। टीम स्पर्धा में अनीश, आदर्श और समीर की भारतीय टीम ने कुल 1731 अंक जुटाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया(साभार एजेंसी)
