भारत महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन

National News

(नई दिल्ली)03नवंबर,2025.

भारत ने रविवार दो नवंबर 2025 की रात नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई।

भारत की जीत में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिकाएं निभाईं। शेफाली महिला वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक बनाने और दो लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। दीप्ति शर्मा भी महिला विश्व कप के खिताबी मुकाबले में अर्धशतक बनाने और पांच विकेट लेने वाली इकलौती ऑलराउंडर बनीं।

शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज करते हुए 78 गेंद में 87 रन की आक्रामक पारी खेली। बाद में अपनी स्पिन से सुने लुस और मारिजान कैप (चार) जैसी अनुभवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, मिडिल ओवर्स में विकेटों के पतझड़ के बीच 58 गेंद में 58 रन का योगदान देने वाली दीप्ति शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट (101) सहित पांच विकेट झटकर मैच का पासा पलट दिया।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मेहमान टीम की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए भारत ने 6 विकेट पर 298 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 246 रन ही बना पाई।

भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर पांच और शेफाली वर्मा ने 36 रन देकर दो विकेट लिए। श्री चरणी ने नौ ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया। साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवार्ट 41वें ओवर तक एक छोर से डटी रहीं, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट के पतन से जरूरी रनगति बढ़ने से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव हावी हो गया।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में गूंजा- वंदेमातरम, मां तुझे सलाम
दीप्ति की गेंद पर जैसे ही हरमनप्रीत ने नाडिन डिक्लार्क (18) का कैच पकड़ा वैसे ही दर्शकों की नीली जर्सी के समंदर से पटे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई। भारतीय खिलाड़ियों ने भावनाओं पर काबू रखने की कोशिश की लेकिन पूरा स्टेडियम जब ‘वंदेमातरम, मां तुझे सलाम और लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो’.. गाने को एक सुर में गाना शुरू किया तो यहां मौजूद किसी के लिए भी भावनाओं को काबू में रखना मुश्किल था।

तिरंगा लहराते दिखे रोहित और लक्ष्मण
डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण भी भारतीय तिरंगा लहराते दिखे। शानदार लय में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने से टीम में आई शेफाली ने कहा था कि शायद भगवान ने उनके लिए कुछ अच्छी योजना बनाई है। उन्होने सेमीफाइनल में कम स्कोर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में इसे सही साबित किया। दीप्ति ने भी टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने के साथ 200 से अधिक रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 जीतकर 1983 की कहानी को दोहरा दिया है। हरमनप्रीत कौर इसी के साथ कपिल देव, एमएस धोनी से बाद देश को वनडे विश्व कप विजेता बनाने वाली तीसरी कप्तान बनी हैं।

दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 विकेट और 215 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 58 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में 39 रन देकर पांच विकेट झटके।

शेफाली वर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच:
शेफाली वर्मा को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने इस मैच में 78 गेंद पर 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं उसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया था और दो विकेट अपने नाम किए थे।

विश्व विजेता बनने वाली चौथी टीम भारत:
भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले सात बार ऑस्ट्रेलिया और चार बार इंग्लैंड की टीम ने महिला विश्व कप जीता था। जबकि एक बार न्यूजीलैंड भी यह खिताब जीत चुकी थी। अब 52 साल के सूखे के बाद भारत ने विश्व कप जीत लिया है। भारत का यह तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल था।

भारतीय टीम बनी विश्व चैंपियन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में 58 रन की पारी और 5 विकेट लेकर दीप्ति शर्मा इस जीत की स्टार बनीं। भारत ने अपने 298 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका को 45.3 ओवर में 246 रन पर ही समेट दिया।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *