एएसआई व डीजीसीए की निगरानी में केदारनाथ हेली सेवा जारी

Uttarakhand News

(देहरादून)02अक्टूबर,2025

चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में केदारनाथ हेली सेवा का संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) व डीजीसीए, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की कड़ी निगरानी में किया जा रहा है। केदारघाटी में मौसम खराब होने पर हेलिकॉप्टर को शटल की अनुमति नहीं दी जा रही है।

नौ अक्तूबर तक की यात्रा के लिए हेली टिकट की बुकिंग फुल है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी से छह हेली कंपनियों के सात हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। चारधाम यात्रा के पहले चरण में मई व जून माह में उत्तरकाशी और केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद हेली सेवाओं की शटल पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

एएसआई, डीजीसीए, यूकाडा की एक-एक उड़ान पर नजर है। वहीं मौसम विभाग की ओर से केदारघाटी में मौसम संबंधित जानकारी दी जा रही है। दूसरे चरण में हेलिकॉप्टर की शटल प्रति घंटा के हिसाब से निर्धारित की गई है, साथ ही किराया में 45 फीसदी से अधिक वृद्धि की गई है।

पहले चरण में 56044 यात्री पहुंचे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ : दो मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में पहले चरण में हेलिकॉप्टर से 56044 यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। खराब मौसम और अन्य कारणों से 13 हजार से अधिक टिकट रद्द किया गया(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *