(देहरादून )26अगस्त,2025.
केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के “मेरा रेशम मेरा अभिमान” अभियान के अंतर्गत रेशम कृषकों के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम जिला बागेश्वर, उत्तराखंड के गरुड़ एवं आमोली ग्राम में केंरेबो-पी2, मूल बीज फार्म, शीशमबाड़ा, देहरादून एवं राज्य रेशम निदेशालय, उत्तराखंड के सौजन्य से आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. सहदेव चौहान, वैज्ञानिक-डी एवं प्रभारी केंरेबो-पी2, मूल बीज फार्म, शीशमबाड़ा, देहरादून द्वारा रेशम उत्पादन से संबंधित विभिन्न नवीन प्रौद्योगिकियों की जानकारी दी एवं किसानों द्वारा उठाएं गई समस्याओं का तुरंत निराकरण किया। इस कार्यक्रमों में जनता के प्रतिनिधि ग्राम प्रधान एवं 65 कृषकों केंद्रीय रेशम बोर्ड एवं जिला रेशम विभाग, बागेश्वर के अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया । उक्त कार्यक्रमों का संचालन श्रीमती स्नेहा जोशी, प्रदर्शक एवं श्री बृजेश रतूड़ी, निरीक्षक, रेशम विभाग ने किया।(साभार )
