शहीद दुर्गामल की पुण्य तिथि पर कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Uttarakhand News

(देहरादून)25अगस्त,2025.

देश की आजादी के लिए लड़ते हुए जिन्होंने केवल 31 वर्ष की आयु में अपने प्राणों की आहुति दी ऐसे महान शहीद मेजर दुर्गा मल की शहादत आज भी देश के युवाओं को देश प्रेम और देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देती है ।यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस गोरखा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पहले केवल 18 वर्ष की आयु में गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए दुर्गामल कालांतर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में शामिल हो गए और उसमें अपने अदम्य साहस और बुद्धिमता से मेजर के पद पर तैनात हुए और भारत की आजादी की लड़ाई के एक बड़े अभियान में अंग्रेज सरकार ने उनको गिरफ्तार कर लिया और 25 अगस्त 1944 को उनको लाल किले में फांसी पर चढ़ा दिया। देहरादून के डोईवाला में एक फौजी परिवार में जन्में शहीद मेजर दुर्गा मल ने देश के लिए शहादत दे कर देहरादून व उत्तराखंड का नाम रौशन किया।

प्रदेश कांग्रेस गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बस्नेत ने शहीद दुर्गा मल को गोरखा जाती का गौरव बताते हुए कहा कि शहीद दुर्गा मल आजाद हिंद फौज के पहले गोरखा सैनिक थे जिन्होंने देश के लिए शहादत दी।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी गोरखा प्रकोष्ठ के विजय शाही, राजीव थापा, पिया थापा, सावित्री थापा, राज गुरुंग गरिमा माहरा दसौनी, राज गुरुंग, प्रदीप डोभाल, गोपाल छेत्री, धीरज थापा, सदन थापा, अमर प्रधान, राजेश थापा, मनोज थापा, आनंद सिंह पुंडीर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।(साभार)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *