(देहरादून)02अगस्त,2025.
उत्तराखंड सरकार हाल ही में प्रदेश में घटित स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर.के. सुधांशु ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक सक्षम बनाने हेतु स्वास्थ्य आयुक्त की नियुक्ति पर विचार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग को एक सुस्पष्ट और व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, एम्स की तर्ज पर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन का पद सृजित करने की संभावनाओं का भी परीक्षण किया जाएगा।
प्रमुख सचिव ने स्पष्ट किया कि सभी प्रमुख जिला और उप-जिला चिकित्सालयों में प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। इसके तहत जिला प्रशासन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती रोस्टर के अनुसार की जाएगी। उन्होंने अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क व अनिवार्य पीआरओ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, आयुष्मान हेल्प डेस्क (आयुष्मान मित्र) की प्रभावशीलता बढ़ाने, और ओपीडी जैसी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम को और सशक्त बनाने की बात कही गई।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. शिखा जंगपांगी और निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना भी उपस्थित रहे।