उत्तराखंड के अस्पतालों को मिलेगा नया जीवन,मुख्य सचिव के निर्देश

Uttarakhand News

( देहरादून ) 01अगस्त,2025.

मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के जिला एवं उपजिला अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी अस्पतालों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं से संतृप्त किया जाए, जिससे आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी जिला एवं उपजिला अस्पतालों में चिकित्सक, शल्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ रेडियोलॉजिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य की जाए। इसके अतिरिक्त NICU (नवजात गहन चिकित्सा इकाई), SNCU (विशेष नवजात देखभाल इकाई), एवं PICU (बाल गहन चिकित्सा इकाई) जैसी आवश्यक सुविधाओं की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के दूरस्थ और अत्यधिक दबाव वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को भी प्राथमिकता दी जाए। ऐसे सीएचसी में न्यूनतम आवश्यक विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ रेडियोलॉजिस्ट एवं टेक्नीशियन की भी तैनाती सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने राज्य में चिकित्सकों, विशेषज्ञों, रेडियोलॉजिस्टों तथा उपकरणों की उपलब्धता पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा एवं निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना भी उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *