महेंद्र भट्ट ने अंतरराष्ट्रीय हेल्थ वेलनेस एक्सपो 2025 में आयुष उपचार पद्धति का किया शुभारंभ

Uttarakhand News

(देहरादून )12 जुलाई,2025.

प्रगति मैदान,नई दिल्ली में नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हेल्थ वेलनेस एक्सपो 2025 में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड के राज्य सभा सांसद ने आयुष वैलनैस उचार पद्धति का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न आयुष पद्धतियों, योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित स्टॉलों का अवलोकन किया और वहाँ प्रदर्शित नवाचारों एवं सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।

श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने वर्ष 2014 में स्वतंत्र आयुष मंत्रालय की स्थापना कर आयुष पद्धतियों को सशक्त बनाने का जो अभियान शुरू किया, वह आज एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।

इस बीच श्री विजय शर्मा ,चेयरमैन, नमो गंगे, श्री अजय वर्मा ,डायरेक्टर, नमो गंगे, श्री राजीव अग्रवाल, सूर्या फाउंडेशन, डॉ. डी एन शर्मा , श्री योगेश राणा जी सही बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *