नए साल पर आपको लगेगा झटका , बिजली जलने के लिए चुकाना होगा पहले से ज्यादा कीमत , क्योंकि ऊर्जा प्रदेश में 2024 से बिजली महंगी हो जाएगी. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की बोर्ड बैठक में बिजली दरों में 23 से 27 फीसदी तक बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है. इसके बाद यूपीसीएल दरें बढ़ाने को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करेगा। नई बिजली दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी.
जिसमें बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया. बैठक में यूपीसीएल ने बिजली दरें बढ़ाने के पीछे करोड़ों रुपये की देनदारी और सेंट्रल पूल, एसजेवीएनएल, यूजेवीएनएल, टीएचडीसी, एनटीपीसी से महंगी बिजली मिलने का तर्क दिया.
राज्य की मांग पूरी करने के लिए यूपीसीएल को बिजली खरीदने के लिए 1281 करोड़ रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसकी भरपाई के लिए अगले साल से बिजली दरें 23 से 27 फीसदी तक बढ़ाने की सिफारिश की गई. बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. बोर्ड सदस्यों के बीच चर्चा के बाद यूपीसीएल विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करेगा। जनसुनवाई के बाद आयोग बिजली दर पर फैसला लेगा. बैठक में यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार समेत कई निदेशक मौजूद रहे।