(देहरादून) 23जून,2024.
एजेंसी के माध्यम से प्राप्त समाचार के अनुसार रोजगार के क्षेत्र में उत्तराखंड में होने जा रही बड़ी क्रांति। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार TATA ग्रुप उत्तराखंड में बनाने जा रही है इलेक्ट्रॉनिक सिटी !!
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तराखण्ड प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रपुर (खुर्पिया फार्म) में TATA इलेक्ट्रॉनिक अपनी एक बड़ी एवं आधुनिक मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। इस यूनिट के लिए रुद्रपुर में 350 एकड़ भूमि का चयन भी कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मैनुफैक्चरिंग यूनिट में सेमीकंडक्टर चिप के सब कॉम्पोनेंट बनाये जाएंगे, जिसको विभिन्न कंपनियों व विदेशी बाजार में निर्यात किया जाएगा। फिलहाल इस चिप को बनाने की मुख्य यूनिट गुजरात में होने जा रही है स्थापित, जिसके सब कॉम्पोनेंट्स बनाने के लिए टाटा ग्रुप देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न यूनिट्स स्थापित करने जा रहा है। जिसमे से उत्तराखंड के रुद्रपुर को भी इस प्रोजेक्ट के लिए मुफीद पाया गया है।(साभार एजेंसी)