तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में रिकॉर्ड एक लाख से अधिक सिख यात्रियों ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका

Uttarakhand News

(देहरादून) 23जून,2024.

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में चार धाम यात्रा की तर्ज़ पर रिकॉर्ड एक लाख से अधिक सिख यात्रियों ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका है।
15225 फीट पर स्थित सिक्खों का सबसे पवित्र और सबसे ऊंचा तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में चारधाम यात्रा की तर्ज पर रिकॉर्ड तोड सिक्ख यात्री आकर हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में गुरुग्रंथ साहिब के सामने माथा टेक रहे हैं।

वहां शब्द,कीर्तन ,अरदास हुकुमनामा सहित अन्य पाठ में भाग ले रहे हैं।
25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से लेकर अबतक 1लाख से अधिक सिक्ख यात्री हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में मत्था टेक चुके हैं। आज 3842 सिक्ख यात्रियों ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका। अबतक 1लाख से अधिक सिक्ख यात्री हेमकुंड में मत्था टेक चुके हैं।
हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के साथ सिक्ख यात्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में भी दर्शन कर रहे हैं ( साभार एजेंसी)।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *