बनारस आएंगे पीएम मोदी, काशीवासियों को 900 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात

National News

(वाराणसी UP)13मार्च,2025.

मुख्यमंत्री के दौरे और विकास कार्यों की समीक्षा से साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च अंत तक काशी आएंगे। नवरात्र से पहले ही काशी आने का कार्यक्रम बन सकता है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक काशी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री 900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

इनमें 400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहेगा। 500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। ज्यादातर काम लोकनिर्माण विभाग की तरफ से कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के हाथों ही मंडलीय कार्यालय का शिलान्यास कराया जाएगा।

हर जिले में बनेगा एंप्लायमेंट जोन, जौनपुर को बनाएंगे स्मार्ट सिटी: सीएम योगी
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में एंप्लायमेंट जोन बनेगा। इसमें काशी और जौनपुर का नाम भी शामिल है। एंप्लायमेंट जोन के माध्यम से प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाएगी। युवाओं की कॅरिअर काउंसिलिंग कराई जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को अपने जिले में ही रोजगार मिल सके। रोजगार के लिए किसी को बाहर न जाना पड़े।

जौनपुर में सामूहिक विवाह समारोह में सीएम ने लिया हिस्सा:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जौनपुर में सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लिया, फिर वाराणासी आए। सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग के ज्यादातर प्रोजेक्ट देरी से चलते मिले, इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज पर स्थायी नियंत्रण और कार्रवाई करें। उन्होंने गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि स्टेडियम का निर्माण समय से पूरा कराया जाएगा। कानपुर और लखनऊ के बाद तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम काशी में बन रहा है। इसकी दर्शक क्षमता 30 हजार है। मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन पूजन किया(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *