पीएम मोदी को 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार,मॉरीशस ने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

National News

(नई दिल्ली)12मार्च,2025.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मॉरीशस के पीएम रामगुलाम ने सम्मान का एलान एक सामुदायिक कार्यक्रम में किया था, जिसे पीएम मोदी ने संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए मॉरीशस की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम, जीसीएसके, एफआरसीपी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 से 12 मार्च तक मॉरीशस की राजकीय यात्रा के दौरान मॉरीशस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण दायरे पर व्यापक और उपयोगी चर्चा की। 11 मार्च 2025 को आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने पुष्टि की कि मॉरीशस और भारत के बीच एक विशेष और अद्वितीय संबंध है जो इतिहास, भाषा, संस्कृति, विरासत, रिश्तेदारी और मूल्यों के साझा बंधनों को देखते हुए अद्वितीय है। उन्होंने आगे स्वीकार किया कि लोगों से लोगों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर आधारित मॉरीशस-भारत संबंध पिछले कई दशकों में मजबूती से बढ़कर एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में विकसित हुए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं और दोनों देशों, उनके लोगों और व्यापक हिंद महासागर क्षेत्र को लाभान्वित करते हैं(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *