(देहरादून)13फरवरी,2025.
उत्तराखंड सचिवालय परिसर देहरादून में स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उत्तराखंड सचिवालय संघ और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। सचिवालय संघ के अनुरोध पर, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने और फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाए हैं।
उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा द्वारा मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में सचिवालय परिसर स्थित स्थायी स्वास्थ्य इकाई में फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालन हेतु आवश्यक संसाधनों की मांग की गई थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं।
फिजियोथेरेपी सेंटर में अल्ट्रासोनिक थेरेपी मशीन, टीईएनएस (Transcutaneous Electric Nerve Stimulation), इंटरफेरेंशियल थेरेपी (IFT), मसल स्टिमुलेटर, शॉर्ट वेव डायथर्मी (SWD) और ट्रैक्शन टेबल जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, एक्सरसाइज थैरेपी के लिए शोल्डर व्हील, क्वाड्रिसेप्स टेबल, फिजियो बॉल, एक्सरसाइज काउच और थेरा बैंड जैसी आवश्यक सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 15 फरवरी 2025 से आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जाएगी, और फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती भी शीघ्र की जाएगी। उत्तराखंड सचिवालय के कर्मचारियों के लिए यह सुविधा उनके स्वास्थ्य और कार्य क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।