वर्ष 2027 के अर्द्धकुंभ की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस

Uttarakhand News


(हरिद्वार)12फरवरी,2025.

वर्ष 2027 में जनपद हरिद्वार में अर्द्धकुंभ आयोजित होने वाला है जिसके तहत आज मंगलवार को पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपनी टीम के साथ पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित की।

बैठक में प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा प्रयागराज में वर्तमान में आयोजित हो रहे महाकुंभ व जनपद में पिछले बार आयोजित हुए कुम्भ मेले में पुलिस व्यवस्थाओं के आधार पर अर्द्धकुंभ मेला 2027 की कार्ययोजना तैयार करने पर परिचर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस ऑफिसर्स द्वारा कुम्भ व उससे जुड़ी धार्मिक तैयारियों पर अपने-अपने अनुभव के आधार पर सुझाव साझा किए गए। रुपरेखा तैयार करने एवं परिलक्षित हो रही कमियों को समय रहते दूर रहने के लिए सभी सुझावों पर अमल किया गया। बैठक में सम्मिलित हुए सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी प्रकाश देवली द्वारा भी कुम्भ तैयारियों में किन बिंदुओं में प्रमुखता पर तैयारियां करने व किस किस अनुसार व्यवस्था बनाई जा सकती है-उन बिंदुओं पर अपने अनुभव साझा कर सुझाव प्रस्तुत किये,जिन्हें पुलिस कप्तान द्वारा तैयारियों में संज्ञान में रखने को अपनी टीम को आदेशित किया।

कप्तान डोबाल द्वारा इस दौरान अपनी टीम को आगामी 2027 के कुंभ मेले के दौरान जरूरी संसाधनों, आवश्यक सुरक्षा उपकरणों एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री का अभी से समय रहते प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकी समय से उन पर विचार-विमर्श कर बजट का आंकलन करते हुए अन्तिम प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सके व अंतिम समय मे कोई चूक न हो। उन्होंने पुलिस टीम को हिन्दू धर्म के सबसे बड़े आयोजनों में से एक कुम्भ में हज़ारों लाखो की संख्या में एकसाथ एकत्रित होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने के दौरान सुरक्षा को हर लिहाज से कड़ी बनाये रखने को कहा।

उनके द्वारा इस दौरान तैयारियों में विफलताओं का कोई स्कोप न छोड़ने को पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारियां विभाजित की गई साथ ही वर्तमान परिस्थिति अनुरुप कुंभ के दौरान स्थापित किए जाने वाले अस्थाई थानों/ पार्किंग के स्थान चिन्हित कर लिए जाने को भी जरूरी बताया।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *