देहरादून/ जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकार स्मार्ट सिटी लि0 सोनिका के अभिनव पहल से तिब्बती मार्केट के ठीक सामने जनमानस को मिलेगा एक नया पार्क की सौगात मिलेगी । जिलाधिकारी ने आज निर्माणाधीन पार्क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को पार्क में स्थापित किये जाने वाले समस्त सामग्री आदि से सुशोभित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पार्क में बागवानी से लेकर बैठने के बैंच एवं सोलर लैम्प, बच्चों के लिए आकर्षित खेल सामग्री यथा झूले आदि लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की सौन्दर्यीकरण थीम इस प्रकार करें कि पार्क में विचरण करने वालों को पार्क में आनन्द की अनुभूति मिले। वहीं दूसरी ओर कान्वेट स्कूल के ठीक सामने मैदान के कोने को और अधिक विकसित करते हुए सौन्दर्यीकरण कार्य करते हुए बैंच इत्यादि लगाया जाए ताकि आवाजाही करने वाले जनमानस एवं बच्चों के लिए अनुकुलित रहेे।