26 दिसंबर से शुरू होगा मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवल

Uttarakhand News

(मसूरी,देहरादून)21दिसम्बर,2024.

पहाड़ों की रानी मसूरी में क्रिसमस, न्यू ईयर, विंटर लाइन कार्निवाल के साथ ही टूरिज्म सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए पहाड़ों की रानी मसूरी को संवारा जा रहा है. मुख्य चौकों पर ट्रैफिक लाइट्स के साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं. सड़कों के गड्ढों को भरा जा रहा है.

पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल और विंटर लाइन कार्निवल में पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रहा है. जिसको लेकर मसूरी माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित किया जा रहा है. मसूरी के गांधी चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. मसूरी के हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. मसूरी में यातायात और जाम के झाम से निजात जलाने को लेकर प्रशासन और पुलिस विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है. शटल सेवा और गोल्फ कार्ट संचालन पर भी खासा जोर है. इस बार एप के माध्यम से पार्किंग व्यवस्थाएं को संचालित किया जा रहा है.

पहली बार रियल-टाइम पार्किंग एप:
सवी इंफोटेक सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस ने इस अनोखे रियल-टाइम पार्किंग ऐप को विकसित किया है. यह ऐप शहर में पार्किंग की स्थिति की रियल-टाइम निगरानी करने में मदद करेगा. जिससे यातायात प्रबंधन में सुधार और पर्यटकों व स्थानीय प्रशासन को सुविधा मिलेगी. एसवी इंफोटेक सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के सीईओ गौरव कुमार ने बताया मसूरी के लिए रियल-टाइम पार्किंग ऐप को लेकर मसूरी नगर पालिका के सभागार में स्थानीय होटलों के सहयोग से रियल-टाइम पार्किंग ऐ पके माध्यम से होटलों को उनके परिसर में पार्किंग की रियल-टाइम स्थिति अपडेट करने के लिए एक सरल और उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफ़ेस प्रदान करेगा.

26 दिसंबर से मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवल:

एमडीडीए मालरोड पर लगी रेलिंग, एंटीक लाइट और हवा घरों को भी रंग रहा है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवल 26 से लेकर 30 दिसंबर तक मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों शोरों से की जा रही हैं. माल रोड पर प्राधिकरण के अधीन आने वाले म्यूरल्स, हवा घर, रेलिंग के साथ एंटी पोलो की मरम्मत की जा रही है(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *