महाकुंभ शीर्ष समिति ने 61.24 करोड़ की 17 परियोजनाओं को दी मंजूरी

National News

(प्रयागराज UP)20दिसम्बर,2024.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में महाकुंभ शीर्ष समिति की 16वीं बैठक में 61.24 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 17 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मेले की बसावट तथा अन्य तैयारियों की भी जानकारी दी। ऑनलाइन बैठक में मुख्य सचिव ने सभी कार्यों को मेला शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में मानक एवं गुणवत्ता का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।

स्वीकृत कार्यों में पुलिस विभाग की 12 करोड़ रुपये की एक, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 38.58 करोड़ की पांच, न्याय विभाग की 3.49 करोड़ की एक, उद्यान विभाग की 71.62 लाख रुपये की दो, लोक निर्माण विभाग की 1.31 करोड़ की दो, भारतीय डाक विभाग की 20 लाख की एक, पराग दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड की 82.10 लाख रुपये लागत की एक, वन विभाग की 3.1 करोड़ रुपये लागत की तीन तथा सीएनडीएस की 50 लाख रुपये की एक परियोजना शामिल है। ऑनलाइन बैठक से पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात अन्य अफसर जुड़े रहे।

अहिल्या बाई और महामना की लगेगी प्रतिमा:

महाकुंभ से पहले अहिल्या बाई होल्कर तथा महामना पं.मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा लगाई जाएगी। महामना की प्रतिमा यमुना बैंक स्थित मदन मोहन मालवीय पार्क में लगाई जाएगी। पार्क में वन्य जीवों की आकृतियां भी लगाई जाएंगी। कई अन्य निर्माण भी होंगे। इन पर 2.01 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। वहीं, अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा लगाने में 50 लाख रुपये खर्च होंगे। शीर्ष समिति की बैठक में इन्हें भी मंजूरी दी गई।

मेले में लगेगी संविधान गैलरी:

मेले में संविधान गैलरी का भी निर्माण कराया जाएगा। इसमें संविधान सभा से जुड़े प्रमुख सदस्यों, महापुरुषों के चित्र तथा उनके महत्वपूर्ण उद्धबोधन होंगे। इस पर 3.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, डाक विभाग की ओर से महाकुंभ पर डाक टिकट एवं कवर जारी किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया पूरी करने तथा टिकट पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे। बैठक में इसे भी मंजूरी मिली।

कहां खर्च होगी राशि:

स्वच्छता की परियोजनाओं तथा कुंभ ग्लोबल समिट पर 6.90 करोड़।
विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विभिन्न घटकों में कुंभ विश्लेषण पर 10 करोड़।
जजेज काॅलोनी में अतिरिक्त 67 टेंट लगाने पर 2.05 करोड़।
पुलिस प्रदर्शनी के निर्माण कार्य पर 4.63 करोड़।
मिट्टी एवं फाइबर के गमलों में लगे मौसमी फूल तथा शोभाकार पौधे पर 28.38 लाख।
राजकीय पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य पर 43.24 लाख।
ओमेक्स सिटी में नए हेलीपैड के निर्माण एवं पुराने की मरम्मत कार्य पर 30.42 लाख।
सादियाबाद रोड से शिव चौराहा के संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण पर 93 लाख।
दुग्ध उत्पाद एवं वितरण पर 82.10 लाख रुपये।
महाकुंभ में विभिन्न प्रदर्शनियों के लिए टेंट आदि पर 1.50 करोड़ रुपये।
संगम क्षेत्र में पुराने वृक्षों की सुरक्षा, कटाई-छंटाई, पेड़ों के सौंदर्यीकरण आदि 20 लाख रुपये।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *