“हरित महाकुंभ” के लिए बढ़े हाथ

National News

(प्रयागराज UP)15दिसम्बर,2024.

प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ अभियान से प्रयागराज ही नहीं दूसरे राज्य के लोग भी जुड़ रहे हैं। देहरादून के सिद्धार्थ अपार्टमेंट के लोगों ने महाकुंभ में वितरण के लिए 800 थालियां और कपड़े के थैले एकत्रित किए हैं।प्रयागराज आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ को एकता का महायज्ञ कहा था, जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी आहुति देते हैं। इसी बात को कई संस्थाएं अपनी-अपनी तरह से आगे बढ़ा रही हैं।

प्रयागराज महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। इसके तहत अखाड़ों, मेले में आने वाली अन्य संस्थाओं, दुकानों पर प्लास्टिक के बर्तन, गिलास आदि के स्थान पर पत्तल, दोना, कुल्हड़ आदि का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए मेला प्रशासन की ओर से जरूरत के हिसाब से हर सेक्टर में दुकानें खोली जाएंगी। खास यह कि दुकानें मुफ्त आवंटित होंगी। अखाड़ों तथा संस्थाओं की ओर से अपने स्तर पर भी पत्तल, दोना आदि के इंतजाम किए जा रहे हैं।

मेला और जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी शुरू किए गए हैं। इस अभियान में दूसरे शहर एवं राज्य के लोग भी शामिल होने लगे हैं। इसी क्रम में देहरादून के पंडित वाड़ी मोहल्ला स्थित सिद्धार्थ पैराडाइज के लोगों की ओर से पांच खाने वाली स्टील की थाली तथा कपड़े का थैला एकत्रित किया जा रहा है, जिसे महाकुंभ में अखाड़ों तथा अन्य संस्थाओं को दिया जाएगा।

कॉलोनी में इस अभियान की अगुवाई करने वाले कैलाश मलाना का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से हरित कुंभ के तहत एक थाली एक थैला अभियान शुरू किया गया है। इसी के अंतर्गत अपार्टमेंट के लोगों ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में 134 परिवार हैं। अभी तक 800 थाली और थैले मिले हैं।

अपनी बहन से मिलने के लिए प्रयागराज आईं अपार्टमेंट की अमृता सिन्हा का कहना है कि महाकुंभ में आने की बहुत इच्छा है। उस समय आना हो पाएगा या नहीं यह अभी तय नहीं है लेकिन हरित कुंभ में सहभागी होने का अवसर मिल रहा है। यह बहुत सौभाग्य की बात है। अपार्टमेंट के ज्यादातर परिवार अपनी शक्ति अनुसार सहयोग दे रहे हैं(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *