(अल्मोड़ा)17नवम्बर,2024.
अल्मोड़ा जिले के फलसीमा स्थित आईटीआई की आंतरिक सड़कों पर एक करोड़ की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। इससे 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को बदहाल हो चुकी सड़क से मुक्ति मिलेगी। दुर्घटनाओं को खतरा भी कम होगा।
अल्मोड़ा के फलसीमा में वर्ष 1963 में जिले का पहला आईटीआई अस्तित्व में आया। संस्थान की आंतरिक सड़कें बीते 40 वर्ष से बदहाल हैं। संस्थान की पहल पर शासन से सड़क सुधारीकरण के लिए एक करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त किया। जल्द यहां करीब एक किमी लंबी तीन सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। वर्तमान में यहां अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के 500 से अधिक युवा तकनीकी शिक्षा का ज्ञान ले रहे हैं लेकिन सड़क के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से गड्ढे बन गए हैं। बारिश में गड्ढ़ों से पटी इस सड़क पर दूषित पानी जमा होने से कई बार छात्र-छात्राएं चोटिल हो चुके हैं। सड़क सुधरने से छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को राहत मिलनी की उम्मीद जगी है।
पार्किंग की मिलेगी सुविधा:
अल्मोड़ा आईटीआई में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। पार्किंग में करीब 50 दोपहिया वाहन पार्क करने की क्षमता होगी। टिन शेड के नीचे वाहनों की सुरक्षा होगी। उन्हें सड़क किनारे वाहन खड़े नहीं करने पडेंगे।
भारी मशीनों को पहुंचाना होगा आसान:
अल्मोड़ा आईटी में वर्तमान में 17 ट्रेड संचालित हो रहे है। बेहतर तकनीकी शिक्षा के लिए समय- समय पर संस्थान में अपग्रेड मशीनें पहुंचती हैं। सड़क की बदहाली के कारण कर्मियों को इन भारी मशीनों को संस्थान तक पहुंचाना चुनौती बना हुआ है।
- आईटीआई में सड़क सुधारीकरण के लिए बजट मिला है। सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगने का काम शुरू हो चुका है। सड़क सुधरने से इसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
——उदय राज सिंह,प्रधानाचार्य, फलसीमा आईटीआई,अल्मोड़ा(साभार एजेंसी)