“एम्स ऋषिकेश” का संकल्पबद्ध अंगदान जन जागरूकता अभियान

Uttarakhand News

(एम्स ऋषिकेश)3 अगस्त,2024.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में शनिवार को 14वें भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर “अंगदान जनजागरूकता अभियान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को अंगदान की महत्ता से अवगत कराना और इसके लिए प्रेरित करना है।

एम्स संस्थान के यूरोलॉजी विभाग, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं मोहन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह तीर्थनगरी के आस्थापथ पर वॉकथॉन से की गई। जनजागरुक मुहिम से जुड़े इस वृहद कार्यक्रम में आयोजित समिति के संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल, यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एके मंडल, डॉ. अंकुर मित्तल, डॉ. विकास पंवार, डॉ. दिलीप सिंह, गेस्ट्रो विभाग के डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. आनंद, डॉक्टर इतिश पटनायक, नैफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. शैरोन कंडारी, सर्जिकल गेस्ट्रो के डॉ. निर्झर, डॉ. लोकेश, डॉ. सुमन, नेत्र रोग विभाग की डॉ. नीति प्रमुखरूप से शामिल रहे।

वॉकथॉन के माध्यम से आम जनमानस को अंग दान और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया, साथ ही उनका अंगदान जैसे पुनीत संकल्प के लिए समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इसके बाद जन जागरूकता के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने अंग दान के महत्व, प्रक्रिया और इससे जुडी सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारियों से जनसमुदाय को अवगत कराया।

वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि एक व्यक्ति द्वारा दान किए गए अंगों से आठ लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है और उन्हें नया जीवन प्रदान किया जा सकता है।

उधर, एम्स की पहल पर आयोजित इस जनजागरुक मुहिम के अंतर्गत संस्थान के यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के नर्सिंग छात्राओं ने अपनी

विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से मरीजों, उनके तीमारदारों व जनसामान्य को अंग दान के महत्व और इससे जुडी भ्रांतियों से रूबरू कराया। नाट्य प्रस्तुति में दिए गए संदेश को न सिर्फ मौके पर मौजूद लोगों ने आत्मसात किया बल्कि शानदार संदेशप्रद प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंग दान करने वाले और अंग प्राप्त करने वाले “चैंपियंस” को एम्स संस्थान की ओर से कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इन दौरान सम्मान प्राप्त करने वाले चैंपियनों ने जनसमुदाय के समक्ष अपने अनुभव साझा किए साथ ही अन्य लोगों को भी अंगदान के लिए आगे आने का संदेश दिया।

इस अवसर पर उप निदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित पराशर, प्रो. सत्यश्री, डॉ. कर्मवीर सिंह, डॉ. निपुन बंसल, ट्रांसप्लांट को-ओर्डिनेटर देशराज सोलंकी, संचित आदि शामिल रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *