(देहरादून)07जुलाई,2024.
भारी बारिश के अलर्ट के बाद चार धाम यात्रा पर लगा ब्रेक।
गढ़वाल कमिश्नर ने जारी किए निर्देश।
ऋषिकेश से ऊपर यात्रियों को न जाने की दी गई है सलाह।
जो यात्री जिस पड़ाव पर है वही रुकने के दिए निर्देश।
7 जुलाई यानी आज के लिए यात्रा न करने की दी गई सलाह।
मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट किया है जारी
कुंमाउ मंडल में रेड और गढ़वाल में ऑरेंज अलर्ट हुआ है जारी।
मदांकनी , पिंडर , अलकनंदा , गंगा आदि नदियों का बढ़ रहा जल स्तर।