रुद्रप्रयाग पुलिस ने आमजनमानस के साथ तीर्थयात्रियों को किया जागरुक

Uttarakhand News

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में निरीक्षक मनोज नेगी प्रभारी एसओजी/साइबर सैल रुद्रप्रयाग द्वारा 01 मई 2024 से 30 जून 2024 तक की अवधि में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड की अपेक्षाओं के क्रम में चलाये जा रहे “नशा मुक्ति अभियान” के तहत आज दिनांक 26.06.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम “साक्ष्य स्पष्ट है रोकथाम में निवेश करें” (The Evidence is Clear: Invest in Prevention) के तहत कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत एएनटीएफ टीम रुद्रप्रयाग के साथ जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें आमजनमानस के साथ-साथ श्री केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों को नशीले पदार्थों ड्रग्स इत्यादि के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी देकर इसके प्रति जागरुक कर इससे दूर रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान एंटी ड्रग्स जागरुकता के पोस्टर व पम्पलेट्स वितरित किए गए।
इस अवसर पर उ0नि0 योगेश कुमार सहित थाना सोनप्रयाग में नियुक्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *