(नैनीताल)11जून,2024.
वैसे तो उत्तराखंड देव भूमि है और यहां हर कण-कण में देवी देवता निवास करते हैं यही कारण है की हर साल उत्तराखंड मैं लाखों की संख्या तीर्थ यात्री आते हैं और यहां के तीर्थ मंदिरों के दर्शन करके पुण्य कमाते है।
ऐसा ही एक दिव्य अलौकिक मंदिर है नैनीताल का कैंची मंदिर। (भवाली) में बना बाबा नीम करोली का ये धाम जहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं।
कैंची मंदिर में बाबा नीम करोली महाराज के दर पर इन दिनों श्रद्धालुओं का आज कल तांता लगा हुआ है।
कैंची धाम पहुंचे बाबा के भक्तों का कहना है बाबा के दर्शन मात्र से सारे संकट दूर हो जाते है और धाम में आकर आलौकिक दिव्य शक्ति की अनुभूति होती।