आज भारतीय जनता पार्टी राजपुर रोड विधानसभा अंबेडकर नगर मंडल द्वारा इंद्रेश नगर वार्ड में नुक्कड़ नाटक की शुरुआत की गई, नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों ने विगत 10 वर्षों से मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को नाटक / अभिनय के जरिए लोगो के बीच में रखा जिसे लोगो ने खूब सराहा। उपस्थित कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगो की खूब तालियां बटोरी।
नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा उपस्थित रहें, उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा की 17 अप्रैल तक हर वार्ड में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे आमजन जागरूक हो सके और पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें, साथ ही ये भी कहा की इस बार भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर कमल खिलाने का काम करेगा। कार्यकर्म में मुख्य रूप से क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज जाटव, मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष तृप्ता जाटव, निखिल तेशवर, मनोज सिंगल, रानी आर्य, कमल किशोर, पीताम्बर, भास्कर सहित भाजपा के देवदुर्लभ कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।