उत्तराखंड के औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का शुभारम्भ

Uttarakhand News

(देहरादून)09 मार्च,2024.

उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली (जोशीमठ) में नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज हो गया है। इस दौरान देशभर से पहुंचे 120 से ज्यादा खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में आईटीबीपी के खिलाड़ी भी शामिल हैं। दो दिवसीय इस चैंपियनशिप का रविवार को समापन होगा।

उत्तराखंड विंटर गेम एसोसिएशन के महासचिव राकेश रंजन भिलंगवाल ने बताया कि औली में लंबे समय बाद स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त विंटर गेम एसोसिएशन के तत्वाधान में नेशनल ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 10 विभिन्न राज्यों एवं आईटीबीपी, सेना के 120 खिलाड़ी से ज्यादा प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा 10 मार्च तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आज शनिवार को नंदादेवी स्लोप से नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगाज हो गया है। विंटर गेम एसोसिएशन उत्तराखंड इस बार इन स्कीइंग खेलों का आयोजन कर रहा है। दो दिनों तक चलने वाले इन खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। आज पहले दिन स्कीईंग की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें अल्पाइन जॉइंट स्लालॉम पुरुष वर्ग में ग्रीन आर्मी के बाकिर हुसैन प्रथम स्थान, आर्मी रेड के अतुल मंडियाल ने द्वितीय स्थान और आर्मी रेड टीम के ही देवेंद्र गुरंग ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में उत्तराखंड की महक कवांण ने प्रथम स्थान, हिमाचल प्रदेश की सुहानी ठाकुर ने द्वितीय स्थान, उत्तराखंड की सुहानी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नोबोर्ड जॉइंट स्लालॉम पुरुष वर्ग में आर्मी के कुल्वेन्द्र शर्मा ने प्रथम स्थान, आर्मी की ही विकेंद्र राणा ने द्वितीय स्थान, आर्मी के ही रैग्जीन नोरबू ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में आईटीबीपी की मावी आशा बेन ने प्रथम स्थान, हिमाचल की प्रकृति ने द्वितीय स्थान तथा आईटीबीपी की तारंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *