(जयपुर) 25 जनवरी,2024. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रॉन का वीर-वीरांगनाओं की पावन भूमि राजस्थान आगमन पर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भारत की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के अन्तर्गत जयपुर पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया। मैक्रॉन गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।